राजनीति के ‘बाहुबली’ शाह ने पूरे किए तीन साल, PM मोदी ने दी बधाई

शाहनई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पार्टी प्रमुख के रूप में आज तीन साल हो पूरे हो गए। भारत की मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह के बतौर बीजेपी अध्यक्ष तीन साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके योगदान को याद किया।

2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के प्रभारी के रूप में एनडीए को 73 सीटें जितवाने वाले अमित शाह को पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे चुनाव के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया था। इसके बाद अमित शाह को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।

अमित शाह के बीजेपी अध्यक्ष रहने के दौरान पार्टी का तेजी से विस्तार हुआ और इसने गोवा, मणिपुर तथा अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बहुमत न होने के बावजूद राजनीतिक गुणाभाग से सत्ता हासिल की। आज देश के 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहीं 5 अन्य में वह सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का ‘अंधा कानून’, 12वीं की छात्रा को प्रधान के बटे ने सरेराह उतारा मौत के घाट

यह अमित शाह की कोशिशों और रणनीतिक कुशलता का ही नतीजा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली। आज बीजेपी 11 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हालांकि इन सबके बावजूद अमित शाह कभी चैन से बैठे नहीं दिखते और हर जगह सियासी गुना-भाग में जुटे दिखते हैं। मीडिया के गलियारों में एक चर्चा आम है कि अमित शाह जिस भी गैर-भाजपाई राज्य पहुंचते हैं, वहां कुछ न कुछ सियासी उथल-पुथल जरूर होती दिखती है।

यह भी पढ़ें: विकास बराला ने समन लेने से किया इंकार, पुलिस ने घर पर चिपकाया

अमित शाह की तीन साल के इस कार्यकाल को सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सीएसडीएस) के निदेशक संजय कुमार भी शानदार करार देते हैं। पीटीआई से बातचीत में संजय कुमार कहते हैं, अमित शाह के प्रदर्शन पर कोई सवालिया निशान नहीं है। अगर कुछ नाटकीय नहीं घटित होता है, तो मुझे 2019 में बीजेपी के सामने कोई चुनौती दिखाई नहीं देती है।’

LIVE TV