फेसबुक ने उठाया बड़ा कदम, राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली| चुनाव के दौरान दुनिया भर में अपने मंच के दुरुपयोग को लेकर गहन जांच का सामना कर रही फेसबुक ने देश में 2019 में होनेवाले आम चुनाव से पहले विज्ञापन पारदर्शिता बढ़ाने और किसी विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ बचाव के नए कदम उठाने की घोषणा की है। सोशल नेटवर्किं ग दिग्गज ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा कि भारत में फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन देने के लिए पहले अपनी पहचान और लोकेशन की पुष्टि करनी होगी और विस्तृत जानकारी देनी होगी कि कौन यह विज्ञापन दे रहा है।

फेसबुक की उत्पाद प्रबंधक सारा क्लार्क स्किफ ने कहा, “हम फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापनों के प्रबंधन में बड़ा बदलाव कर रहे हैं। हमने अमेरिका, ब्राजील और ब्रिटेन में यह बदलाव किया और भारत में राजनीतिक विज्ञापन के मामलों में पारदर्शिता लाने जा रहे हैं।”

भूलकर भी न रखें इस गाँव में कदम, क्योंकि यहाँ है चुड़ैलों का राज…

फेसबुक ने कहा कि पहचान और लोकेशन की पुष्टि में कई हफ्ते लग सकते हैं। इसलिए जो लोग अगले साल राजनीतिक विज्ञापन देने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी से पुष्टि की प्रक्रिया में शामिल हो जाना चाहिए। इसके लिए उन्हें मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से पहचान और लोकेशन का सबूत देना होगा।

माधुरी ने कहा- लोकसभा चुनाव लड़ने की फिलहाल कोई योजना नहीं

स्किफ ने कहा, “इससे अगले साल जब वे राजनीतिक विज्ञापन चलाना चाहेंगे, तो इसमें देर नहीं लगेगी।”

LIVE TV