‘शस्त्र पूजा’ पर राजनाथ ने राहुल को दिया यह करारा जवाब

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की शस्त्र पूजा पर हुई बयानबाजी के बहाने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने अब कहा है कि शस्त्र पूजा में ऊं नहीं लिखता तो क्या लिखता.

शस्त्र पूजा

हरियाणा के भिवानी में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा ‘विजयदशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है. जब मैंने राफेल पर ऊं लिखा तो लोग पूछने लगे कि आपने ऊं क्यों लिखा . मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि शस्त्र पूजा में ऊं नहीं लिखता तो क्या लिखता.’

इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि क्या वे कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं?’

क्या है मामला?

दरअसल, लड़ाकू विमान राफेल की डिलीवरी लेने के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विमान की शस्त्र पूजा की थी. इस दौरान उन्होंने विमान पर ऊं लिखा था. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने नारियल फोड़ा और राफेल विमान के टायर के नीचे नींबू भी रखा था. इसके बाद से ही इस पर बवाल मचा हुआ है.

आजमगढ़ में युवक को सरेआम गोलियों से भूना, इलाके में फैली दहशत

कांग्रेस ने की थी निंदा

कांग्रेस समेत कई दलों ने राजनाथ सिंह के इस कदम की निंदा की थी. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा था कि विजयादशमी को राफेल एयरक्राफ्ट से जोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा था कि राफेल विमान को एक त्योहार से क्यों जोड़ा जा रहा है? संदीप दीक्षित ने कहा कि इस सरकार के साथ यही समस्या है वे किसी भी कार्यक्रम को नाटकीय अंदाज देते हैं, जबकि कुछ करते नहीं हैं.

कब है चुनाव?

बता दें कि हरियाणा में इसी महीने विधानसभा चुनाव होना है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.

 

LIVE TV