जहां राजनाथ की बेइज्‍जती हुई उस नापाक जमीन पर कदम नहीं रखेगा मोदी का ये मंत्री

राजनाथ सिंहनई दिल्ली। पाकिस्‍तान को लेकर अब भारत की नीति में बदलाव दिख रहा है। पहले जो नीति टालने की लग रही थी अब वह टकराने की हो गई है। इसको लेकर ही मोदी के एक मंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि जहां राजनाथ सिंह की बेइज्‍जती हुई उस नापाक जमीन पर कदम नहीं रखेगा मोदी का ये मंत्री। दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि अरुण जेटली हैं। पाकिस्तान में होने वाली सार्क वित्‍त मंत्रियों की बैठक में अरुण जेटली हिस्‍सा नहीं लेंगे।

राजनाथ सिंह का बदला

आपको बता दें कि इससे पहले तीन अगस्‍त को सार्क गृह मंत्रियों की बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्‍तान गए थे। यहां उनके साथ ठीक तरह से व्‍यवहार नहीं किया गया। उनके साथ गए भारतीय पत्रकारों को मीडिया कवरेज करने से रोक दिया गया था।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली सार्क बैठक में हिस्‍सा लेने पाकिस्‍तान नहीं जाएंगे बल्कि उनकी जगह आर्थिक मामलों के सचिव शक्ति‍कानंत दास भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा अशांत माहौल के बीच यह बैठक 25 और 26 अगस्त को इस्लामाबाद में होनी है।

LIVE TV