राजनाथ सिंह की चीन को धमकी, भारत पर आंख उठाकर देखने की हिम्मत किसी में नहीं
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। चीन लगातार भारत को युद्ध की धमकी देता आ रहा है। चीन की धमकियों को भारत ने गीदड़ भभकी करार दिया है। डोकलाम गतिरोध के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चीन पर हमला किया है। राजनाथ सिंह ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि दुनिया के किसी भी मुल्क में भारत पर आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं है।
राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा, ”इस वक्त डोकलाम को लेकर चीन से विवाद चल रहा है। मैं कह सकता हूं कि इसका सकारात्मक हल निकलेगा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे यकीन है चीन सकारात्मक कदम उठाएगा।
यह भी पढ़ें: मानहानि केस में केजरीवाल की हुई हार, मांगनी पड़ी लिखित में माफी
गृहमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि वो अपने देश की सुरक्षा पर आंच नहीं देंगे। हालांकि, राजनाथ ने ये भी कहा कि भारत ने कभी किसी के ऊपर हमला नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि हम अपने सभी पड़ोसियों से अच्छे संबंध रखना चाहते हैं और इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने शपथग्रहण समारोह में सभी पड़ोसियों को बुलाया था।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा के लिहाज से RBI का बड़ा फैसला, 30 सितंबर से बेकार हो जाएंगे ये सारे ATM कार्ड, ऐसे करें चेक
पड़ोसी मुल्कों से अच्छे संबंधों की वकालत करते हुए राजनाथ सिंह ने आगे ये भी कहा कि हम सिर्फ हाथ बुलाने के लिए नहीं बुलाते, बल्कि दिल मिलने के लिए बुलाते हैं।