राजधानी में फिर हिंसा सभी स्कूल और नेट सुविधा बंद

 नागरिकता संशोधन कानून की आग ठंडी होने का नाम नहीं लो रही है। राजधानी हिंसा की आग में जल रही है। दिल्ली में अभी तक 6 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने स्कूल बंद और नेट सुविधाएं बंद कर दी है।

राजधानी

जाफराबाद (Jafarabad) मेट्रो स्टेशन के निकट बड़ी संख्या में महिला एकत्र हो गईं, जिससे वहां जाम के हालात बन गए. महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा, जब तक केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती, प्रदर्शनस्थल से वे नहीं हटेंगी. इसके बाद से ही बवाल शुरू हुआ. बवाल देखते-देखते हिंसा में तब्‍दील हो गया. शाहीनबाग (Shaheen Bagh) के बाद अब जाफराबाद में भी हालात न केवल खराब हो रहे हैं, बल्‍कि हिंसा और उग्र हो रही है. दिल्‍ली पुलिस के उच्‍चाधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं और गृह मंत्रालय को पल-पल का अपडेट दे रहे हैं.

उधर, जाफराबाद से फैली हिंसा पर चर्चा करने के लिए सोमवार देर रात दिल्‍ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के बाहर डेरा डाला. राय ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर में हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन वहां पुलिस बल तैनात नहीं है और लोगों में दहशत है. उन्‍होंने कहा, ‘मैं कानून-व्यवस्था के हालात पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचा हूं. हिंसा में शामिल लोग गोलीबारी कर रहे हैं, लेकिन उपराज्‍यपाल अब तक मुझसे नहीं मिले हैं.’ बाद में आप विधायक दिलीप पांडे, संजीव झा, अखिलेश पति त्रिपाठी आदि भी उपराज्यपाल के आवास के बाहर जमा हो गए.

LIVE TV