राजधानी में कोरोना के मद्देनजर नई गाइडलाइंस होंगी जारी
नई दिल्ली। पूरे देश में लॉकडाउन – 4 लागू है। लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद सरकार का तरफ से राज्य सरकार को छूट तय करने के आदेश दिए गए हैं. आज शाम तक केजरीवाल लॉकडाउन – 4 की छूट का ऐलान कर देंगे।
स्कूल कॉलेज, धार्मिक संस्थान, सिनेमा घर, स्विमिंग पूल, जिम। गैर जरूरी एक्टिविटीज के लिए रात को 9 से सुबह 5 बजे तक बाहर नहीं जा सकते। 1 जून से होने वाली एग्जाम और ऑनलाइन व डिस्टेंस लर्निंग की मंजूरी होगी। दिल्ली मेट्रो को अभी चलाने के चांस कम।
रात में सोते समय तकिए के नीचे रख ले ये…चीज दूर हो जाएगी सारी परेशानी
रेस्टोरेंट, ईटिंग पॉइंट, स्वीट शॉप, बेकरी शॉप, लेकिन वहां पर बैठकर खाने की इजाजत नहीं। होम डिलीवरी और टेक अवे की इजाजत देने की सिफारिश की गई है। प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी स्टाफ आ सकेगा। कंस्ट्रक्शन की इजाजत मिल सकती है।