राजधानी की पुलिस ने सर्विलांस पर लगे 55 एंड्राइड फ़ोन किये बरामद, मालिकों को किये वापस !

रिपोर्ट – शिवा शर्मा

लखनऊ : राजधानी लखनऊ पुलिस की नार्थ सर्विलांस रिकवरी सेल ने नागरिको के खोये हुए 55 एंड्राइड फ़ोन को बरामद कर उन्हें सौपा है | इस दौरान नागरिको के चेहरे उनके मोबाइल पाने पर कई गुना ख़ुशी दिखाई दी |

नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाने वाले लखनऊ पुलिस के ही दो जांबाज़ हैं | उत्तरी ऑफिस में सर्विलांस सेल में तैनात है कांस्टेबल गोविन्द और हेड कांस्टेबल नौशाद ने 4 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद लोगो के खोये हुए 55 महंगे मोबाइल फ़ोन को बरामद किये हैं |

जिनकी कीमत लगभग 8 लाख 26 हज़ार रुपये है |  इस दौरान अपने खोये हुए मोबाइल फ़ोन लौटे नागरिकों के चेहरे पर अपने मोबाइल लेते हुए ख़ुशी दिखाई दी |

मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्रा का फांसी से लटकता मिला शव, कॉलेज पर उठ रहे सवाल !

पुलिस अधिकारी एसपी उत्तरी के मुताबिक़ आईईएमआई (IEMI) नंबर के ज़रिये लोगों के खोये हुए मोबाइल फ़ोन को ट्रैकिंग सर्विलांस सेल में लगाया जाता है और कई दिनों की मशक्कत के बाद लोकेशन के ज़रिये यूजर तक पहुंचा जाता है |

ऐसे ही 55 मोबाइल फोन को पुलिस रिकवरी सेल ने अलग-अलग ज़िलों से बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचाया| दौरान मोबाइल फ़ोन मालिकों ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया |

 

LIVE TV