राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, इमरजेंसी ब्रेक लगा बचायी जान…

शनिवार सुबह कानपुर रेलखंड पर हावड़ा–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी | अप लाइन की पटरी करीब पांच इंच टूटी हुई थी| चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका |

करीब एक घंटे तक चली मरम्मत के बाद ट्रैक को रेल यातायात के लिए शुरू किया गया | जिससे कई सारी ट्रेनें प्रभावित रहीं|

सुबह करीब साढ़े पांच बजे हावड़ा से नई दिल्ली जा रही 12301 राजधानी एक्सप्रेस कानपुर रेलखंड के रूरा व अमियापुर रेलवे स्टेशन के बीच स्थित खम्भा नंबर 1063/25-27 के मध्य पहुंची|

फेक न्यूज़: क्या रणवीर और दीपिका BJP के लिए मांग रहे थे वोट ?

तभी चालक को अचानक जोर का झटका लगा अनहोनी की आशंका पर चालक ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया | जाँच पर पता चला कि करीब पांच इंच पटरी गायब है|

तकनीकी टीम ने अस्थाई मरम्मत के बाद 30 किलोमीटर प्रतिघंटा के कॉशन से ट्रेनों को निकाला गया|

LIVE TV