रवि शास्त्री पर लटकी तलवार ! BCCI ने कोच के लिए मांगे आवेदन, क्या फिर से मिलेगा शास्त्री को मौका?  

भारत की वर्ल्डकप में हार. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक्शन में. BCCI ने अचानक ही उठाया बड़ा कदम. लटका दी रवि शास्त्री पर तलवार.

दरअसल,बीसीसीआई ने हेड कोच, बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के लिए आवेदन मांगे हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री हैं.

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को भी फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करना होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप जीतने का मौका गंवाने के बाद क्या शास्त्री को एक और मौका मिलेगा?

सपोर्ट स्टाफ में शामिल गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और फील्डिंग कोच आर श्रीधर शामिल हैं. ये भी फिर से आवेदन कर सकते हैं.

 

मात्र 96 रूपए में उठाएं कॉल और मैसेज का आनंद, BSNL दे रहा है ये खास ऑफर !…

 

टीम इंडिया के ट्रेनर शंकर बसु और फीजियो पैट्रिक फरहार्ट वर्ल्ड कप के बाद इस्तीफा दे चुके हैं. उनकी जगह नए ट्रेनर और फीजियो का भी चयन होना है. टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से 3 सितंबर तक है.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे के बाद घरेलू सीरीज में 15 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले नए कोच और सहयोगी स्टाफ का चयन होने की उम्मीद है.

शास्त्री 2017 में अनिल कुंबले की जगह कोच बने थे. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी. इसमें वर्ल्ड कप भी शामिल है. हालांकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में जरूर कामयाब रही.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा था, ‘हमारी वेबसाइट पर अगले एक या दो दिन में इन पदों के लिए आवेदन दिया जाएगा. सहयोगी स्टाफ के अलावा मैनेजर पद के लिए भी नए आवेदन मंगाए जाएंगे.’

तमिलनाडु के पूर्व कप्तान सुनील सुब्रहमण्यम को 2017 में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर टीम मैनेजर नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.

बीसीसीआई में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के भारत लौटने पर समीक्षा के साथ-साथ इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम के सेलेक्शन को लेकर भी बातचीत करेगी.

 

LIVE TV