रजनीकांत की राजनीति में एंट्री को लेकर अटकलें तेज, हो सकते है बीजेपी का चेहरा

तमिलनाडु में अगले साल से होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी है। गृह मंत्री अमित शाह का दौरा शुरु हो गया है। शनिवार को अमित शाह चेन्नई दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने सत्ताधारी AIADMK के साथ होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही गठबंधन पक्का कर लिया है। इससे कहा जा सकता है कि आगामी चुनाव में बीजेपी की चुनावी रणनीति आक्रामक रहने वाली है।

शनिवार देर रात पहुंचे गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विचारक एस. गुरुमूर्ति से मुलाकात की । इस मुलाकात को खास माना जा रहा है क्योंकि गुरुमूर्ति ने पिछले कुछ दिनों फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी। इस माना जा सकता है कि फिल्म स्टार रजनीकांत को राजनीति में ला सकती है।

हालांकि यह कहना जल्दी होगा क्योकि रजनीकांत ने 2017 में 31 दिसंबर को राजनीति में आने की बात कही थी। उस वक्त रजनीकांत ने कहा था कि जब सही समय आएगा, तब वे राजनीति में आ जाएंगे।

LIVE TV