प्रकाशोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन

ऋषिकेश। सिख समुदाय की ओर से श्री गुरु गोविंद सिंह का 352वां प्रकाशोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान डोईवाला स्थित गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया।

BLOOD DONATE

इस अवसर पर गुरुद्वारे में मत्था टेककर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की ओर से दिया गया मानवता का संदेश हमारे समाज में समानता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रासंगिक है।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी जहां विश्व की बलिदानी परंपरा में अद्वितीय थे, वहीं वे स्वयं एक महान लेखक, मौलिक चिंतक तथा संस्कृत सहित कई भाषाओं के ज्ञाता भी थे।

विभीषण नहीं पत्नी के कारण हुआ था रावण का वध, जानें कैसे

उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने में दान की गई खून की एक-एक बूंद बहुत ही कीमती है। इस कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर बलवीर सिंह, रघुबीर सिंह, खेम सिंह, जसवीर सिंह, रुद्र प्रसाद, अवतार सिंह, इंद्रजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुरुदेव सिंह, हरपाल सिंह, सुरेंद्र खालसा आदि लोग मौजूद रहे।

LIVE TV