नगर निगम मेयर पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप

रिपोर्ट – अनुराग पाल

रूद्रपुर।  एक रम्पुरा के पास एक नजूल के भूखण्ड पर  के.पी. गंगवार ने रूद्रपुर नगर निगम के मेयर पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मेयर द्वारा अपने साथ गाली गलोच और मारपीट करने की बात कही है ।

रंगदारी मांगने

दरअसल किच्छा रोड पर  नगर निगम का एक नजूल भूमि का भूखंड है जिस पर पिछले काफी समय से के.पी.गंगवार का पिछले काफी समय कवजा है जिस पर अब निर्माण कार्य भी चल रहा है ।
वही जब निर्माण कार्य की सुचना निगम के अधिकारियो और मेयर को लगी तो रूद्रपुर मेयर रामपाल निगम के कुछ अधिकारियो के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद कब्ज़ा हटाने को लेकर मेयर रामपाल और करोडो रुपये कीमत के भखण्ड पर काबिज व्यक्ति के.पी. गंगवार की कहा सुनी हुई और जमकर बबाल मचा जिसके बाद से के.पी गंगवार लगातार मेयर रामपाल पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगा रहा है।

पाकिस्तान आतंकियों ने खोला राज से दिल्ली में मचा दो तबाही

बही एक तरफ रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल इन आरोपो को झूठा और निराधार बता रहे है और आरोप लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यबाही करने की बात कह रहे है । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामरे में अपनी नजर बनाए हुए है।

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV