योगी का अल्टीमेटम सुन सकते में आए सभी अधिकारी और मंत्री, कहा- नहीं कर सकते काम

योगी का अल्टीमेटमलखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम से अब गैरकानूनी और अवैध काम करने वालो को तो छोड़ ही दीजिए। मौजूदा समय में उनका खौफ पूरे शाशन और प्रशासन पर दिखाई दे रहा है। उनका एक ही असूल है कि नवे खुद आराम करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। जरा सी लापरवाही भी बर्दास्त से बाहर है। बता दें हाल ही में हुई कैबिनेट मीटिंग से एक दिन पहले सभी अफसरों और मंत्र‍ियों को सीएम योगी का अल्टीमेटम मिला। जिसे सुन सभी के होश ठिकाने हो गए।

योगी का अल्टीमेटम    

ख़बरों के मुताबिक़ सीएम योगी ने सभी अफसरों और मंत्र‍ियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जो 16 से 18 घंटे तक काम कर सकता है, वो साथ चले, वरना रास्ते सबके लिए खुले हैं।

आ रही ख़बरों में गुप्त सूत्रों के आधार पर इस बात का दावा किया गया। मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने डिपार्टमेंट्स की प्रेजेंटेशन देखी।

मीटिंग के बाद कुछ मंत्रियों और अफसरों ने नाम पब्लिश ना करने की शर्त पर कहा- योगी के बराबर तो काम कर पाना मुश्किल ही है।

4 अप्रैल को पहली कैबिनेट मीटिंग से एक दिन पहले यानी 3 अप्रैल को रात एक बजे तक योगी एनेक्सी ऑफिस में थे। वहां ज्यादातर मंत्री भी मौजूद थे।

योगी उस दौरान नवरात्र के व्रत पर थे। उन्होंने दो बार चाय पी। फलाहार नहीं किया। हालांकि, मौजूद मंत्रियों को फलाहार कराया।

सीएम इस बात से खासे खफा दिखे कि कुछ कैबिनेट मंत्री मीटिंग में नहीं हैं और उन्होंने जूनियर मिनिस्टर्स को भेज दिया है।

उन्होंने फौरन आदेश दिए- कोई भी मंत्री 20 अप्रैल तक वर्किंग डेज में ना तो छुट्टी लेगा और ना ही लखनऊ से बाहर जाएगा। 6 महीने में कौन सा मंत्री क्या करेगा, इसकी डिटेल जल्द तैयार हो जानी चाहिए।

इतना ही नहीं 3 अप्रैल की मीटिंग में भी सीएम ने कई फाइलें अचानक मंगा लीं थीं। जब कुछ फाइलें नहीं मिलीं तो योगी नाराज हो गए।

एनेक्सी में हुई इस मीटिंग के दौरान दो महिला मंत्रियों के फोन लगातार बजते रहे। इन मंत्रियों ने बात करने के लिए मीटिंग से उठकर जाने के लिए सीएम से इजाजत मांगी।

योगी ने परमिशन तो दे दी, लेकिन साथ में ये भी कह दिया कि कितना भी जरूरी फोन क्यों ना हो, इसके बाद आप में से कोई भी बाहर नहीं जाएगा।

इस तरह के एक्टिव नेचर से जहां सभी मंत्री परेशान हैं, वहीं दूसरी और उनमें नाराजगी भी जाहिर हो रही है। वक़्त की पाबंदी के साथ सभी अपने कामों पर जाने के लिए विवश हो गए हैं।

LIVE TV