
मुम्बई.छोटे पर्दे सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में नया टर्न देखने को मिल रहते है. इन दिनों कई तरह के ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं. शो में दिखाए जा रहे प्लॉट में इशिता की दोनों बेटियां आलिया और रूही को शादी के बाद धोखा मिला है.
दोनों को उनके पति ने साजिश के चलते शादी रचाई और फिर छोड़ दिया है. लेकिन इस बात से दोनों उदास होने के बजाय नए अंदाज में बदला लेने की प्लानिंग कर रही हैं. वहीं इस सब ड्रामे के बीच ऐसी खबरें हैं कि शो जल्द ही बंद होने वाला है.
भारत में जोनस ब्लू का पहला शो 13 दिसंबर को
रिपोर्ट के मुताबिक, शो अगले साल जनवरी के महीने में बंद हो जाएगा. लेकिन इसी के साथ फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस सीरियल का नया सीजन भी जल्द ही आने वाला है. शो के दूसरे सीजन की बातें चल रही हैं. नई स्टोरीलाइन के साथ शो धमाकेदार कमबैक करेगा.
बता दें कि टीवी के कई सीरियल के बंद होने की खबर बीते दिनों आ चुकी हैं. ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ से लेकर ‘बेपनाह’ जैसे सीरियल को जल्द ही टीवी पर ऑफ एयर कर दिया जाएगा.
आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि आलिया और रूही बारात लेकर अपने पति के घर पहुंची हैं. ये एपिसोड दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाला है. पिछले दिनों ये प्रोमो में दिखाया गया था कि भल्ला परिवार ने अपने दुश्मनों को सबक सिखाने का फैसला कर लिया है.