ये रील लाइफ की फेमस जोड़ी जल्द ही बंध सकते हैं, विवाह के बंधन में…

छोटे पर्दे का फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है हर बार TOP 10 की टीआरपी पर ट्रेंड़ करता है और लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है। उसका पूरा श्रेय जाता है उसकी स्टार-कास्ट को और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि नयारा के रोल में काम करने वाली शिवांगी जोशी और कार्तिक यानि की मोहसिन खान को।

शिवांगी जोशी ने एक्टिंग की दुनिया में अपना पहला कदम 2013 में जी टीवी के सीरियल ‘खेलती हैं ज़िन्दगी आंख मिचोली’ से किया है।  लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान सिर्फ स्टारप्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ से मिली।

ये भी पढ़े :चलते चलते दो हिस्सों में बंटी “उड़ीसा संपर्क क्रांति” एक्सप्रेस , यात्रियों में मंचा हड़कंप

इस सीरियल की जान कहे जाने वाले कार्तिक यानि (मोहसिन खान) और नायरा यानि (शिवांगी जोशी) की जोड़ी को पर्दे पर अपना प्यार बिखेरतें आप रोज देखते होंगे हैं लेकिन रियल लाइफ में भी 4 सालों से एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं।

ये भी पढ़े :Google Play Store ने 600 एंड्रॉइड ऐप्स किये डिलीट

जबकि शिवांगी एक हिन्दू ब्रहांण परिवार से है और मोहसिन से मुस्लिम परिवार से है, इसके चलते भी दोनों के परिवार में सब खुश है इनके रिश्ते से और ऐसी खबर भी आ रही है कि रील-लाइफ ये जोड़ी रियल लाइफ में शादी के बंधन में बंधने वाली है।

 

LIVE TV