Google Play Store ने 600 एंड्रॉइड ऐप्स किये डिलीट
वैसे तो Google Play Store पर आपको सारे ऐप्स मिल जायेगे। लेकिन हालहि में गुगल ने करीब 600 एंड्रॉइड ऐप्स डिलीट कर दिया है। ये वो ऐप्स है,जोकि यूजर्स को हानिकारक और भदे विज्ञापन दिखा रहे थे।
इन ऐप्स को बंद करने की जानकारी Google ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट करके दी । ऐप्स को हटाने के साथ-साथ कंपनी ने यह भी बताया कि उन्होने उन सभी ऐप्स को Play Store से बैन कर दिया है जोकि विज्ञापनों और पॉलिसी के चलते हटाया गये थे।
ये भी पढ़े : आज का राशिफल, 22 फरवरी 2020, दिन- शनिवार
जिस तरह से आज कल लोग अपने जीवन में स्मार्टफोन को लोग तेजी से अपनाने लगे हैं, ऐसे में ऐड फ्रॉड्स का बढ़ना बहुत आसान हो रहा है।Google की माने तो, खतरनाक विज्ञापन वो होते हैं जो यूजर्स को अलग तरीके से दिखाए जाते हैं।
ये भी पढ़े : लखनऊ में मजलिसे उलेमा-ए-हिन्द ने शुरू किया ट्रंप के आगमन के खिलाफ प्रदर्शन
इन विज्ञापनों को इस तरह से दिखाया जाता हैं कि, जिससे यूजर्स द्वारा गलती से इन पर क्लिक हो जाता है। साथ ही डिवाइस के नॉर्मल यूसेज में हस्तक्षेप भी होता है। गूगल के ब्लॉग पोस्ट में Google के एड ट्रैफिक क्वालिटी के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर Per Bjorke ने कहा है कि- यह यूजर्स को गुमराह करने के लिए होता है। इससे यूजर एक्सपीरियंस खराब हो रहा है। इस तरह से यूजर्स कई ऐसे विज्ञपनों पर क्लिक कर देते हैं जो यूजर्स के पैसे भी खर्च करा सकते हैं।