चलते चलते दो हिस्सों में बंटी “उड़ीसा संपर्क क्रांति” एक्सप्रेस , यात्रियों में मंचा हड़कंप

REPORT:-सूरज मौर्या/हाथरस

यूपी के हाथरस जिले में बड़ा हादसा टला.  हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास उड़ीसा संपर्क क्रांति हादसे का शिकार हो गयी. कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बटी ट्रेन दो बार हुआ था. हादसा पहला हादसा गाजियाबाद के पास साहिबाबाद पर दूसरा हादसा हुआ.  हाथरस जंक्शन धौरपुर चौकी के पास हुआ। ट्रेन के डिब्बों के अलग होने की सूचना ट्रेन में बैठे यात्रियों को हुई उनमे अफरा तफरी मच गई.

ट्रेन हादसा

उड़ीसा संपर्क क्रांति 40 मिनट खड़ी रही धौरपुर चौकी के निकट तब जाकर के मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी ट्रेन को तारो से जोड़कर टूंडला तक ले जाई गई.

उड़ीसा संपर्क क्रांति,दिल्ली से हावड़ा जा रही थी ट्रेन तभी यह हादसा हुआ। दिल्ली आनंद बिहार से भुवनेश्वर जा रही उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची।

लखनऊ में मजलिसे उलेमा-ए-हिन्द ने शुरू किया ट्रंप के आगमन के खिलाफ प्रदर्शन

ट्रेक पर चलते समय सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बटी। कपलिंग टूटने से ट्रेन यात्रियों में मंचा हड़कंप। हाथरस जिले के थाना हाथरस जंक्शन के क्षेत्र के गांव धौलपुर चौकी के पास उड़ीसा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की कपलिंग टूटी।

LIVE TV