ये महिला खिलाती थी आवारों कुत्तों को खाना, अब लग गया 3 लाख का जुर्माना

घर में खाने की कुछ चीज बच जाती है तो अमूमन उन्हें जानवरों को खिला दिया जाता है। वहीं कुछ लोगों को जानवरों को खाना खिलाने का शौक भी होता है। इसीलिए उन्हें जब भी कहीं आवारा जानवर दिखते हैं तो उन्हें वो कुछ न कुछ खिला देते हैं। ऐसा ही शौक मुंबई की रहने वाली एक महिला को भी है, लेकिन उन्हें ये शौक काफी भारी पड़ गया।

जरा हटके

कांदीवली ईस्ट कि निसर्ग हैवेन को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली नेहा दतवानी नाम की महिला को आवारा कुत्तों को खिलाने और पालने का शौक है। इसके लिए सोसाइटी ( society ) ने उन पर 2500 रुपये का जुर्माना लगाया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल मई में ये फैसला लिया गया था, ताकि सोसाइटी में आवारा कुत्तों से होने वाली बीमारी और खतरों पर रोक लगाई जा सके।

नेहा के मुताबिक, कुत्तों को खिलाने को लेकर सोसाइटी की तरफ से उन पर 3.6 लाख रुपये का बकाया है। उन पर इसके अलावा जुर्माने पर 21 फीसदी का ब्याज ( interest ) भी लगाया गया है।

नेहा को ये जुर्माना फरवरी महीने के मेंटेनेंस बिल के साथ जोड़कर मिला था। नेहा ने मेंटेनेंस बिल तो भर दिया था, लेकिन उन्होंने जुर्माने की राशि भरने से साफ इंकार कर दिया था।

12 साल की लड़की ने अपने लिए कैसे खरीद ली BMW कार, सुनकर चौंक जायेंगे आप

नेहा का कहना है कि वो कानूनी रुप से सही हैं, जिसके चलते वो ये जुर्माना नहीं भरेंगी। वहीं इस मामले पर सोसाइटी के चेरमैन मितेश वोरा का कहना है कि यहां 194 फ्लैट्स और लगभग 228 घर हैं।

कुत्तों को लेकर कई लोगों ने उनसे शिकायत की थी कि कुत्ते सोसाइटी परिसर में गंदगी फैलाते हैं और लोगों पर हमला भी करते हैं। इसी के चलते ये निमय बनाया गया था। इसी सोसाइटी में रहने वाले कतर शाह पर भी सोसाइटी की तरफ से जुर्माना लगाया गया था।

LIVE TV