ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे ! जेल के दोस्तों को कर रहा था मिस, तो बाइक चुरा कर फिर पहुंचा जेल…  

आमतौर पर लोग जब किसी जुर्म में जेल जाते हैं तो वो बेहद दुखी होते हैं और जल्द से जल्द उससे बाहर आने की कोशिश में जुटे जाते हैं.

इसके लिए वो शख्स हर कानूनी विकल्प का सहारा लेता है लेकिन चेन्नई में एक आदमी ऐसा भी है जो अपने जेल के दिनों के दोस्तों और वहां के खाने को इतना मिस कर रहा था कि उसने जानबूझकर एक बाइक चुराई और दोबारा अपने दोस्तों के पास जेल पहुंच गया.

आपको यह सुनकर यकीन नहीं होगा लेकिन यह पूरी तरह सच है. चेन्नई में 52 साल के ज्ञानप्रकाशम सिर्फ इसलिए दोबारा जुर्म कर जेल पहुंच गए क्योंकि वो जेल में तीन बार का खाना, रहने के लिए छत और अपने दोस्तों का साथ बहुत मिस कर रहे थे.

उन्हीं दोस्तों की याद ने उन्हें चोरी करने पर मजबूर कर दिया ताकि वो उनके पास लौट सकें. पुलिस ने जब इस शख्स के दोबारा चोरी करने की यह कहानी सुनी तो हैरान रह गई.

ज्ञानप्रकाशम मार्च महीने में चोरी के एक मामले में जेल गया था जिसके बाद उसे बेल मिल गई. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद उसे वहां के खाने और दोस्तों की इस कदर याद आ रही थी कि उसने जेल से बाहर आने के बाद दोबारा चोरी की.

 

खुले में शराब पीना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने 153 लोगों पर चलाया डंडा !

 

ज्ञानप्रकाशम ने एक बाइक और पेट्रोल चुराया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने ठीक से अपना चेहरा दिखाया ताकि पुलिस वाले चोर के रूप में उसकी पहचान कर सके.

इतना ही नहीं बाइक चुराने के बाद वो जानबूझकर वहीं आसपास घूमता रहा ताकि पुलिस उसे आसानी से गिरफ्तार कर ले.

इस मामले को लेकर ज्ञानप्रकाशम ने पुलिस को बताया कि वो अपने घर जाकर खुश नहीं था क्योंकि पत्नी और बच्चे उसकी देखभाल नहीं कर रहे थे.

इसी वजह से उसे जेल के अपने दोस्तों की याद आने लगी और उसने जानबूझकर चोरी की ताकि वो फिर से जेल जा सके.

ज्ञानप्रकाशम की इस चोरी को लेकर एसीपी पी असोकन ने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद घर वाले उसकी देखभाल नहीं कर रहे थे. उसे भरपेट खाना तक नहीं मिल रहा था इसलिए वो जेल से बाहर आकर दुखी था.

एसीपी के मुताबिक ज्ञानप्रकाशम ने पुलिसवालों को बताया कि जेल में रहने के दौरान उसने अपनी जिंदगी को अच्छे से जिया और वहां नए-नए दोस्त बनाए. उसे जेल में मिलने वाला सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना भी बेहद पसंद है.

 

LIVE TV