चीनी वैज्ञानिकों ने किया दावा, ये खास तरीका रेगिस्तान को बना सकता है उपजाऊ…
चीनी वैज्ञानिकों ने बालू को उपजाऊ मिट्टी में सफलतापूर्वक बदलने का दावा किया है।
ऐसा होने से रेगिस्तानी इलाकों को उपजाऊ बनाने में कामयाबी मिल सकती है।
इसके लिए चोंगकिंग जियातोंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक खास किस्म का घोल बनाया है।
इसे पौधे में पाए जाने वाले सेलुलोज से तैयार किया गया है। खास किस्स के ऐसे घोल को रेत में मिलाने से उसमें पानी, पोषक तत्व और हवा को बनाए रखने का गुण आ जाता है।
यह गुण उपजाऊ मिट्टी जैसे हैं। वैज्ञानिकों ने इस तकनीक के माध्यम से उत्तरी चीन के मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र में 1.6 हेक्टेयर रेतीली जमीन को उपजाऊ बनाने में कामयाबी हासिल की है।
देश के इस शहर में लड़कों की होती है धुंआधार पिटाई, जानें इसके पीछे की क्या है वहज…
अब उस जमीन पर चावल, मक्का, टमाटर, तरबूज और सूरजमुखी की खेती हो रही है।
इस खास घोल को तैयार करने वाले वैज्ञानिक यी झिजान के मुताबिक इस नए तरीके से रेगिस्तानी इलाके को खेती के लिए आदर्श जमीन में बदलना संभव हो सकता है।
साथ ही इस तकनीक से तैयार जमीन में पानी सामान्य उपजाऊ जमीन जितना ही लगता है और कम खाद में ज्यादा उत्पादन होता है।