देश के इस शहर में लड़कों की होती है धुंआधार पिटाई, जानें इसके पीछे की क्या है वहज…

दुनियाभर में कई जगहें ऐसी हैं जहां पर सदियों से अजीबों गरीब मान्यताओं का पालन किया जाता है। इन मान्यताओं में से कुछ तो ऐसी हैं जो बेहद ही अजीब होती हैं।

आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसी ही मान्यता के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें शादी ना होने या शादी ना होने पर लड़कों की ताबड़तोड़ पिटाई की जाती है।

jara hatke

दरअसल राजस्थान के जोधपुर शहर की यह मान्यता काफी समय से चली आ रही है जिसके मुताबिक़ जब लड़कों की शादी में किसी तरह की कोई बाधा आती है या शादी नहीं हो रही होती है तो उन्हें घरवाले जमकर पीटते है।

ऐसा करने के पीछे एक बेहद ही ख़ास वजह है जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल यह पिटाई घर की शादीशुदा महिलाएं ही करती हैं।

ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि मान्यता है कि अगर लड़कों की पिटाई शादीशुदा लडकियां करें तो इससे अगले ही साल लड़कों की शादी हो जाती है।

भारत में हर 8 में से 1 महिला को हो रहा है स्तन कैंसर, शुरुआत से ही अपनाएं ये टिप्स

यह मान्यता ज्यादातर लोगों को हैरान कर सकती है लेकिन जोधपुर में काफी लंबे समय से इस मान्यता का चलन है।

कई बार ऐसा भी होता है कि जब पिटाई के कुछ समय के बाद ही लड़कों की शादी हो जाती है।

ऐसे में माना जाता है कि लड़कों महिलाओं की मार काम कर गयी। परम्परा को अब नई पीढ़ी आगे बढ़ाने का काम भी कर रही है।

LIVE TV