यूपी में EVM बदलने के आरोप का चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

2019 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद उत्तर प्रदेश में ईवीएम बदलने के आरोप सामने आए थे। इस पर मंगलवार को यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग दोनों ने जवाब दिया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि सूबे के कुछ जिलों से सामने आई ईवीएम विसंगतियां निराधार हैं। वहीं, यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा- वोटिंग वाले ईवीएम, सुरक्षा और सीसीटीवी कवरेज के तहत मजबूत सील कमरों में सुरक्षित हैं। ईवीएम बदलने की कोई संभावना नहीं है। आप घबराएं नहीं और आयोग पर भरोसा रखें।’

चुनाव आयोग

दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ईवीएम बदलने को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं। भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम बदलने के आरोप लग रहे थे।

विपक्षी पार्टियां भी इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही थीं। इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्टीकरण दिया।

क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश में ईवीएम बदलने की अफवाहों को लेकर अराजक स्थिति सामने आ रही थी। मऊ में पिछली रात स्ट्रांग रूम के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी जिसे बाद में पुलिस ने खदेड़ा।

बेगूसराय में कन्हैया के समीकरण बिगाड़ सकते हैं गिरिराज, दे सकते हैं करारी मात

इसके अलावा चंदौली में भी ईवीएम बदलने की अफवाह सोशल मीडिया पर सामने आई थी। गाजीपुर से भी इसी तरह की बात सामने आ रही थी।

चुनाव आयोग ने कहा कि गाजीपुर में मतदान हुए ईवीएम स्ट्रांग रूम के बाहर उम्मीदवारों की निगरानी रखने का मामला सामने आया था, जिसे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के बाद सुलझा लिया गया है।

LIVE TV