यूपी में भी कोरोना से दहशत,  जगह-जगह दुकानों पर सन्नाटा,  शॉपिंग मॉल में नहीं दिख रही भीड़

बहराइच।   कोरोना के कहर का भय हर तरफ दिखाई पड़ने लगा है/ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद एक तरफ स्कूल कॉलेजों को इस लिए बंद कर किया गया है ताकि लोग कोरोना के प्रकोप से बच सकें।

दुकानों पर सन्नाटा

लेकिन इस कोरोना के भय ने लोगों को इस कदर दहशत में डाल दिया है कि अब लोग भीड़भाड़ वाले हर जगह से बचते दिखाई पड़ रहे हैं जनपद बहराइच में भी कोरोना का जबरदस्त डर लोगों के बीच देखने को मिला।

जिस शॉपिंग मॉल में 7 बजे सैकड़ों ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रहती थी वहां कीरोना के भय से जबरदस्त सन्नाटा पसर चुका है/करोड़ों की लागत लगाए शॉपिंग मॉल्स के दुकानदार ग्राहक के इन्तजार में पलके बिछाए बैठे दिखे।

खेत गए युवक पर बाघ ने किया हमला,  हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती

वी मार्ट के मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि कोरोना के डर से लोग शॉपिंग मॉल नही आ रहे हैं जिसकी वजह से बिजनेस व्यवस्था बर्बादी की कगार पर पहुँचने लगा हैं वहीं वी 2 के मैनेजर धरम गुप्ता ने बताया कि जबतक कोरोना का भय लीगों के मन से नही निकलता तबतक ये मंदी का व्यापार यूँ ही चलेगा।

डर की वजह से लोग भीड़भाड़ वाले इलाके में जाना नहीं चाहते हैं यही वजह है कि शॉपिंग मॉल्स में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है।

LIVE TV