यूपी में दिखा तेज रफ्तार का कहर, हादसे में पांच लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। बता दे बीते रात को तोज रफ्तार के होने से लार-सलेमपुर मार्ग पर माधोपुर गांव के सामने बोलेरो और बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई है। हादसा इतना भयानक था की पांच लोग की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुन राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
राहगीरों ने घायलों को गड्ढे से निकाला और सीएचसी लार भिजवाया। बताया जा रहा हौ की सोमवार की देर रात लार की तरफ से जा रही तेज रफ़्तार के कारण टक्कर हुई है। वहीं घायलों को सीएचसी लार पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। अभी तक मृतकों का पता नहीं चल सका है कि वह कहां के हैं और कहां जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह ने बताया कि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।