यूपी में दिखा तेज आंधी का रफ़्तार , 3 की मौत कई घायल…

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आई तेज आंधी ने मोटर साइकिल से घर लौट रहे तीन युवकों की जान ले ली हैं। परिजनों के मुताबिक, मुरादाबाद के थाना छजलैट इलाके से शाम लगभग 6 बजे बाइक सवार ये तीन युवक अनूप, अजय और दिलीप गुजर रहे थे तभी अचानक आई तेज आंधी की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उनके आगे चल रहे वाहनों से टकरा गई हैं।

 

आंधी

 

 

बता दें की इस हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जहां  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लेकिन जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि पुलिसकर्मी तीन युवकों को लेकर आए थे जो मृत अवस्था में थे।

 

पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा की, कल जाएंगे बद्रीनाथ

जहां मृतकों के परिजन ने बताया ये छजलैट के पास की घटना है। उस समय आंधी तूफान बहुत ज्यादा थी। तभी ये एक्सीडेंट हुआ, पहले बाइक छोटे टेंपो से टकराई और फिर ट्रक से टकरा गई हैं।

वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आई तेज आंधी ने घर की छत पर खेल रहे एक मासूम नितान्शु को अपनी चपेट में ले लिया. राजेश का 6 साल का बेटा शुक्रवार की शाम घर की छत पर खेल रहा था तभी अचानक तेज आंधी आ गई हैं। लेकिन तेज हवा ने बच्चे को छत से उड़ा दिया हैं।लेकिन   बच्चा आंधी की वजह से छत से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल है।जहां बच्चे को परिजनों के पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

बच्चे के पिता राजेश ने कहा कि छत पर खेलते हुए तेज आंधी के चलते मेरा बच्चा छत से गिर गया। लेकिन बच्चे पहले से सुधार है। आंधी बहुत तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ हैं। मैंने प्रशासन को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है।

दरअसल पड़ोसी ने बताया कि बच्चे छत पर खेल रहे थे। साढ़े 6 बजे आंधी आई उसी दौरान बच्चा छत से गिर गया। हम सबसे पहले बच्चे को टीएमयू अस्पताल लेकर गए, जहां हमें कोई खास रेस्पॉन्स नहीं मिला हैं। इसके बाद हम घायल बच्चे को कोसमोस लेकर आए हैं।

 

LIVE TV