यूपी में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 4197 नए मरीज

लखनऊ। यूपी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 26 हजार 722 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4197 नए मरीज बढ़े, जबकि 51 संक्रमितों की जान गई है। सबसे ज्यादा 9 मौत कानपुर नगर में हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की टीम इलेवन के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होते हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर में लेवल-2 और लेवल-3 अस्पताल में बेड बढ़ाए जाए। साथ ही लखनऊ और कानपुर में दो-दो विशेष सचिव स्तर के अधिकारी जिलाधिकारी के साथ कोआर्डिनेट करते हुए काम करें। प्रदेश में बढ़ती मौत की संख्या को रोकने के लिए काम हो।

बात करें 24 घंटे में जिलो में कोरोना मामलो कि तो लखनऊ में 629, कानपुर नगर में 269, गौतमबुद्धनगर में 71, गाजियाबाद में 58, वाराणसी में 148, प्रयागराज में 223, बरेली में 197, गोरखपुर में 255, झांसी में 35, जौनपुर, मेरठ में 46-46, मुरादाबाद में 66, बलिया में 60, अलीगढ़ में 104, आगरा में 39, देवरिया में 65, आजमगढ़ में 47, गाजीपुर में 63, अयोध्या में 36, बाराबंकी में 79, शाहजहांपुर में 81, रामपुर में 37, सहारनपुर में 78, बुलंदशहर में 21, हरदोई में 15, हापुड़ में 08, संत कबीरनगर में 20, चंदौली में 27, कुशीनगर में 87, चंदौली में 27, सुल्तानपुर में 161, महाराजगंज में 57, सिद्धार्थनगर में 53, मथुरा में 35, पीलीभीत में 64, बस्ती में 50, गोंडा में 26, उन्नाव में 24, संभल में 13, कन्नौज में 18, बहराइच में 70, मिर्जापुर में 40, मुजफ्फरनगर में 13, इटावा में 18, सोनभद्र में 55, बिजनौर में 09, मैनपुरी में 15, फिरोजाबाद में 28, अमरोहा में 22, सीतापुर में 54, प्रतापगढ़ में 29, लखीमपुर खीरी में 38, रायबरेली में 22, जालौन में 19, फतेहपुर में 28, मऊ में 19, भदोही में 06, बागपत में 11, अमेठी में 21, बदायूं में 18, फर्रुखाबाद में 19, औरैया में 17, शामली में 27, ललितपुर में 23, कासगंज में 05, एटा में 29, कानपुर देहात में 24, कौशांबी में 18, बलरामपुर में 19, अंबेडकरनगर में 10, हमीरपुर में 12, बांदा में 04, हाथरस में 13, महोबा में 04, चित्रकूट में 03, श्रावस्ती में 24 रोगी सामने आए हैं।

LIVE TV