बोर्ड परीक्षाओं में पहली बार नहीं होगी नकल, टेक्नॉलोजी लगाएगी तगड़ी मार

यूपी बोर्ड परीक्षाएंलखनऊ। 16 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को नकल कराए जाने के लिए नकल माफियों ने किलाबंदी कर दी है। इसे तोड़ने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने व्यवस्थाओं में कई बदलाव दबे पांव कर दिए हैं। स्कूल स्तर पर भी कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं हो सकेगी, जो नकल से जुड़ी है। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए डीआइओएस ने एक सुरक्षित प्लेटफार्म बनाया है। इसके लिए वह ‘वाट्सएप’ की मदद से परीक्षा कक्ष पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षाएं होंगी नकल विहीन

डीआइओएस की नजर में वाट्सएप नंबर पर आने वाली समस्याओं की देखरेख की जाएगी। परीक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत और लापरवाही की फोटो, वाइस या मैसेज वाट्सएप नंबर ‘9454457319’ पर भेजने की आजादी होगी। कक्ष निरीक्षकों, सेक्टर, जोनल सहित केंद्र पर तैनात अन्य कर्मचारी इस नंबर से जुड़े होंगे।

यह नंबर डीआइओएस का मोबाइल नंबर है। जो परीक्षा के शुरू होने से लेकर समाप्त होने तक चालू रहेगा। एक वरिष्ठ प्रधानाचार्य को भी एडमिन बनाया जाएगा। नंबर पर कोई भी नकलचियों की सूचना दे सकता है। नंबर पर कक्ष निरीक्षक परीक्षा संबंधित शिकायत भी कर सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि इस वाट्सएप नंबर को परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कक्ष में दर्ज किया जाएगा। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर दर्ज होंगे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाट्सएप नंबर एक कंट्रोल नंबर की तरह काम करेगा। यदि कोई गतिविधि मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अभी तक जुबानी शिकायत में अक्सर जांच के समय साक्ष्य कमजोर मिलते से कार्रवाई नहीं हो पाती थी। इसमें फोटो, वीडियो और सूचना देने वाला प्रमाण होगा।

LIVE TV