यूपी बोर्ड : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, बेटियों ने फिर लहराया जीत का झन्डा

यूपी बोर्डलखनऊ। यूपी बोर्ड (UP Board) 2017 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर अपलोड कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा और बोर्ड की सचिव ने शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद में रिजल्ट की घोषणा की। इस बार फतेहपुर की तेजस्वनी ने 95.83% अंकों के साथ 10 वीं और 12 वीं में भी फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने 96.20% अंकों के साथ टॉप किया है।

आपको बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में कुल 60 लाख 61 हजार 34 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 5 लाख 54 हजार 503 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी और कुल 54 लाख 66 हजार 531 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं।

इसके अलावा इस बार एग्जाम के दौरान दो हजार से ज्यादा नकलची पकड़े भी गए थे। परीक्षा के दौरान 600 से ज्यादा स्कूलों को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया गया था।

10वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें –  upresults.nic.in

12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें –  upresults.nic.in

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।

सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : दून की बेटी शीतल बिष्ट इसरो में वैज्ञानिक, बढ़ाया मान

इस बार UP Board ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन करवाया है। जबकि नकलची जिलों के संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की अलग से जांच करवाई गई है।

LIVE TV