यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधानों व इन्वेस्टर्स को किया सम्मानित

रिपोर्ट- नीरज श्रीवास्तव

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवध शिल्पग्राम में चल रहे 3 दिवसीय यूपी दिवस में आखिरी दिन सीएम योगी छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री,मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज नंद गोपाल गुप्ता नंदी और अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा हुए शामिल।

इस अवसर पर खुले में शौच से मुक्ति अभियान के लिए सीएम ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित। फतेहपुर,फर्रुखाबाद,कन्नौज, कानपुर नगर,प्रयागराज और बुलन्दशहर जनपदों के ग्रामप्रधानों को सीएम ने किया सम्मानित। बेगम अख्तर पुरस्कार से 92 वर्षीय उस्ताद अफजाल हुसैन खान निजामी को संगीत साधना के लिए सीएम ने किया सम्मानित। यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले सर्वेश कुमार गोयल लखनऊ को 75 करोड़ रुपए निवेश के लिए।

 

संजय खन्ना झांसी को 35 करोड़ निवेश के लिए विकास मालवीय वाराणसी 25 करोड़ के निवेश के लिए पंकज अग्रवाल उन्नाव को 34 करोड़ रुपए निवेश के लिए शोभित मोहन दास गोरखपुर 57 करोड़ रुपए, सुनील शर्मा वाराणसी से 1.5 करोड़ रुपए के लिए सम्मानित किया। ऑनलाइन छात्रवृत्ति वितरण का सीएम ने बटन दबाकर किया शुभारम्भ और प्रतीकात्मक रूप से 5 छात्र छात्राओं को सीएम ने दिया छात्रवृत्ति।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस का 71वां समारोह और यूपी की स्थापना दिवस का भी 71वां समारोह होना चाहिए था ,विगत 3 वर्षों से ये मनाया जा रहा है । 24 जनवरी को कार्यक्रम शुरू हुआ था,तब अटल आवासीय विद्यालयों को शुरू करने का निर्णय लिया विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए हैं इन तीन दिनों में कुल एक जनपद एक उत्पाद को आगे बढाने के लिए विश्वकर्मा सम्मान और खादी और ग्रामोद्योग के कार्यक्रम हुए इस मंच से प्रदेश के अंदर पहली बार 56 लाख 66 हजार से अधिक बच्चों की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन dbt के माध्यम से दी गई है ।

हमने तय किया है कि अब पहली किश्त हर हाल में 2 अक्टूबर और दूसरी किश्त 26 जनवरी को अकाउंट में जाना चाहिए।पूरे प्रदेश के अंदर इस योजना को लागू कर दिया गया ।2016 -17 से लगातार बढ़ोतरी हुई है स्कॉलरशिप प्राप्त करने वालों की संख्या में। बेगम अख्तर पुरस्कार भी कई वर्षों के बाद इस मंच पर दिया गया।परम्परागत संगीत को ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले लोगों का स्वागत है । मूक बधिर बच्चों का प्रदर्शन कितना बेहतरीन था आज यहां सभी ने महसूस किया। 70 वर्ष पूरा कर रहा है ।

आज संविधान ,70 वर्ष का व्यक्ति बूढा होने की ओर होता है ।भारत उन लोकतांत्रिक देशों में है जिसने संविधान लागू होने के बाद हर एक मतदाता को मताधिकार करने की पूरी स्वतंत्रता दी ,चाहे किसी भी जाति पंथ या मजहब का हो,किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो। उस संविधान के प्रति हमारे कुछ मूल्य और दायित्व भी होंगे।2015 में मुम्बई में मोदी जी ने कहा था 26 नवंबर की तिथि संविधान अंगीकार करने की तिथि है। इस बार हमने संविधान दिवस पर स्पेशल डिबेट की । फंडामेंटल राइट के साथ कभी फंडामेंटल ड्यूटीज की बात हमने की है क्या ? हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर ले देश के लिए समाज के लिए समय का उपयोग करे तो अधिकारों के टकराव स्वार्थ की लड़ाई की नौबत नहीं आती एक बहुत अच्छा सन्तुलन है 24 जनवरी यूपी की स्थापना का और गणतंत्र दिवस का समारोह एक साथ आयोजित होना,ये सभ्यता और संस्कृति की धरती है ।

LIVE TV