यूपी के सीएम ने किया बड़ा ऐलान, कहा प्रदेश में बनाएंगे सबसे…….
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार(18 सितंबर 2020) को बड़ा ऐलान किया। आपको बता दें, सीएम योगी ने शुक्रवार(18 सितंबर 2020) को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। फिल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा।
यह फिल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी यह अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा एक्शन,जल्द ही लाखों बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार(18 सितंबर 2020) को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेरठ मंडल (मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर जनपद) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे, जिसके चलते अधिकारियों को विकास कार्यों सहित कानून व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। बता दें, सीएम द्वारा की गई इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधिगण और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित थे।