योगी सरकार का बड़ा एक्शन,जल्द ही लाखों बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर विपक्षी दलों की तरफ इसे बेराजगारी दिवस मनाए जाने के बाद यूपी की योगी सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। दरअसल सीएम योगी ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही प्रदेश में लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी।

लोकभवन में अफसरों की बैठक लेते हुए सीएम योगी ने यह निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी विभागों से तत्काल खाली पदों का ब्यौरा मंगाया जाए। इससे यह साफ जाहिर है कि प्रदेश सरकार जल्द ही कई पदों पर भर्ती कराने के मूड में है। सीएम योगी ने इस दौरान यह भी कहा है कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीके से अगले 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करें।

इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा है कि इन भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को छह महीने में ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर सीएम योगी 21 सितंबर को सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से बात करने के लिए बैठक करने जा रहे हैं।

भर्तियों को लेकर सीएम योगी की ओर से कहा गया है कि जिस तरह से यूपी लोकसेवा आयोग और अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं, उसी पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से अन्य भर्तियां कराई जाएं।

LIVE TV