
लखनऊ। कभी-कभी बड़ी-बड़ी शख्सियतों को अजीब स्थितियों का सामना करना पड़ जाता है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह ठगे से रह गये।
I went to a Raebareli primary school, asked a student to identify me. Student said 'aap Rahul Gandhi hain': CM Akhilesh Yadav pic.twitter.com/buziWljQrl
— ANI UP (@ANINewsUP) October 28, 2016
हुआ यूं कि कुछ दिन पूर्व सीएम अखिलेश रायबरेली जिले के दौरे पर गये थे। यहां पर डीएम-एसपी से जिले की जानकारी लेने के बाद वे जिले में चल रहे प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों से पढाई के तौर-तरीकों के बारे में जाना।
यह भी पढें :- सीएम अखिलेश भी रह गये हैरान, जब ये खरबपति शख्स रिक्शे से पहुंचा लेने यश भारती
उन्हें तब बड़ी असहज स्थिति का सामना करना पड़ गया, जब उन्होंने एक बच्चे से पूछा कि मुझे जानते हो। इस पर बच्चे का जवाब सुनकर वहां जितने लोग भी मौजूद थे सबके-सब बगले झांकने लगे।
सीएम अखिलेश यादव हुए हैरान
दरअसल बच्चे ने सीएम अखिलेश को राहुल गांधी समझ लिया था। इसलिए जब उन्होंने पूछा कि मै कौन हूं तो बच्चे ने तपाक से कहा कि आप राहुल गांधी हैं।
इस बात का जिक्र स्वयं आज मुख्यमंत्री अखिलेश ने एक सभा के दौरान किया।