यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने किया आगरा की जिला एवं केंद्रीय कारागार का निरीक्षण

REPORT – BRIJ BHUSHAN SINGH/AGRA

यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने आज आगरा की जिला एवं केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने आगरा की केंद्रीय कारागार का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने आगरा की जिला जेल का निरीक्षण किया।

जिला जेल का निरिक्षण

उन्होंने कहा कि आगरा की जिला जेल में जेल की क्षमता से ज्यादा कैदी है। लेकिन इसके बावजूद हम जेल में मानवाधिकार के नियमों का पालन कर रहे है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय यूपी के जेलों में एक लाख पांच हजार बंदी है, जबकि यूपी की जेलों में सिर्फ 58 हजार बंदियों के ही रहने की जगह है।

तो ये है बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के ब्रेकअप की असल वजह

इस ओवरक्राउड को जल्द ही खत्म किया जायेगा। इसके लिए यूपी में जल्द ही पांच नई जेल बनायी जायेंगी। साथ ही यूपी की जेलों की सुरक्षा को अब तिहाड़ जेल की तरह ही सुरक्षित बनाया जायेगा।

इसके लिए मल्टी चैनल सिक्युरिटी की जायेगी। वहीं उन्होंने जेल के अंदर अय्याशी के वायरल हुए वीडियों के बारे में कहा कि इस मामले में जेल में गलत सामान लाने में बंदी रक्षक आरोपी पाये गए है। ऐसे लोगों के खिलाफ जेल मैन्युल के तहत कार्यवाही की जा रही है।

LIVE TV