यूपी के इन 50 जिलों में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश कई जिलों में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है लेकिन बात करें पूर्वांचल के इलाकों की तो अभी भी सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने शुनिवार को राज्य के 50 जिलों में बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश की संभावना के साथ वज्रपात भी हो सकता है. वहीं राज्य के शामली , मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और बिजनौर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में भी आज बारिश की संभावना है, यहां पूरे दिन बादल छाए रहने की बात संभावना जताई गई है, जबकि बीते हफ्ते से लखनऊ समेत आसपास के अन्य जिलों में अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस बना हुआ था।

वाराणसी
वाराणसी में शनिवार को अच्छी बारिश की संभावना है, हालांकि पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की मौसम विभाग के ओर से बताई गई है, यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की संभावना है।

कानपुर

कानपुर रोड समेत आसपास के हिस्सों में बादलों की आवाजाही रही। बेमेल बारिश का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहां ट्रांसगोमती के कई हिस्सों में आधे घंटे से अधिक समय तक मध्यम, हल्की बारिश का दौर जारी रहा तो शहर के अन्य हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। दिन का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

विभाग ने उत्तर प्रदेश के इन जिलों में आज ज्यादा बारिश की आशंका है, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर शहर, राय बरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुज्जफरपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, शामली, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में शनिवार को भी राज्य के पश्चिमी इलाकों में ही ज्यादा बारिश की आशंका है. वहीं पूर्वांचल के बड़े इलाकों में बारिश की संभावना काफी कम है।

LIVE TV