यूपी और उत्तराखंड के किसान नहीं करेंगे चक्का जाम

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि यूपी और उत्तराखंड के किसान चक्का जाम नहीं करेंगे। यह निर्णय गन्ना कटाई होने और मील पर गन्ने पहुंचने के चलते लिया गया है। हालांकि इस दौरान तहसील और कलेक्ट्रेट स्तर पर अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। साफतौर पर उन्होंने बताया कि यूपी और उत्तराखंड के किसानों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। अगर उन्हें कभी भी दिल्ली आने के लिए बोला जाएगा तो वह दिल्ली आ जाएंगे।

आपको बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसान संगठनों ने अब केंद्र के सामने वार्ता के लिए शर्त रखनी भी शुरु कर दी है। इस बीच टीकरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां) के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि कृषि कानूनों पर केंद्रीय स्तर पर तब तक बात नहीं होगी, जब तक जेलों में बंद किसानों को रिहा नहीं किया जाएगा। 

LIVE TV