युवक को भारी पड़ा लालच, 85 रुपए बचाने के चक्कर में लाखों लगाए दांव पर

REPORT-LOKESH TONDON/MEERUT

आपने सुना होगा कि कभी-कभी कच्चा लालच इंसान को भारी पड़ जाता है। ऐसे ही मामले आजकल मेरठ के सिवाया स्थित टोल प्लाजा के पास देखने को मिल रहे हैं। जहां पर ₹85 का टोल बचाने के लिए लोग अपने लाखों की गाड़ी दांव पर लगा रहे हैं।

टोल बचाने के चक्कर में पलटी कार

बता दें कि टोल प्लाजा के बराबर से भराला रोड के लिए रास्ता गुजरता है जो टोल बचाने में लोगों की मदद करता है। लेकिन आजकल इस रास्ते की हालत खराब है और जगह-जगह इस यह रास्ता गड्ढों में तब्दील होता जा रहा है।

आज जब देर रात टोल बचाने के लिए नोएडा का रहने वाला एक शख्स अपनी i20 गाड़ी लेकर यहां से निकला तो उसकी गाड़ी गहरे गड्ढे में गिर गई गाड़ी को गिरी 10 मिनट भी नहीं हुई थी कि इतने में एक फॉर्च्यूनर भी गड्ढे में गिर गई यह भी टोल बचाने के लिए रास्ते से निकली थी।

नो एंट्री में घुसा वाहन, युवक की मौके पर मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे टोल प्लाजा के सिक्योरिटी मैनेजर मनिंदर विहान ने क्रेन की मदद से गाड़ियों को निकलवाया। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।

LIVE TV