
रिपोर्ट-देवेन्द्र निराला
जांजगीर चाम्पा/छत्तीसगढ़। नो एंट्री पर घुसा हाइवा की ठोकर से एक युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.चक्काजाम की स्थिति गम्भीर होते देख मौके पर जांजगीर एसडीएम एवं पुलिस बल के साथ जिला के पुलिसाधिकारी पहुंचे.
जिला मुख्यालय जांजगीर के पास सिवनी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह चक्काजाम कर दिया। बुधवार की शाम नैला स्टेशन के पास हाइवा की ठोकर से एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गयी थे।
ग्रामीणों का कहना है कि सिवनी-बलौदा मार्ग पर हाइवा मौत बनकर बेखौफ दौड़ रही है, जिसके चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। गांव के करीब ब्रेकर भी नहीं है,जिसके चलते हाइवा की स्पीड कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे बदमाश
आपकों बता दें कि बुधवार की शाम हाइवा ने बाइक सवार एक ग्रामीण को रौंद दिया। इससे ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने घंटों चक्काजाम कर दिया। नाराज ग्रामीण जमकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लगातार समझाइश देती रही।