
लखनऊ : पीजीआइ थाना क्षेत्र के बरौना गांव के पास नहर पर अपराधी युवक ने अपने ही गांव के एक साथी युवक की हत्या कर दी और मौके से भाग निकला। घायल पड़े युवक को देखकर राहगीरों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने जब युवक को देखा तो वह गंभीर रूप से जख्मी था, उसका गला कटा हुआ था। पुलिस ने फौरन घायल को ट्रॉमा-2 पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। पीड़ित ने आरोपी युवक केखिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुरेश को कटे भीट रायबरेली रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है ।
घायल युवक बिशेश्वर कार ड्राइवर है, जबकि उसके पिता कारपेंटर हैं। पुलिस के मुताबिक बिशेश्वर शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे सेक्टर आठ में ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से निकला था। वह बाजार आई अपनी मां रामरानी से मिला और उनसे थोड़ी देर से घर आने की बात कही। जब देर रात तक वह नहीं लौटा तो मां ने फोन किया, पर किसी ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद पीजीआइ की पुलिस ने उसके घर पहुंच कर बिशेश्वर के सड़क दुर्घटना में घायल होने की बात कही। आनन-फानन घर वाले ट्रॉमा टू पहुंचे। हालत नाजुक देख वहां के डॉक्टरों ने उसे फौरन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कुछ देर बाद होश आने पर बिशेश्वर ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी।
बिशेश्वर बताया कि गांव के सुरेश ने उसकी हत्या करने का प्रयास किया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश को पकड़ने चली गई। पुलिस ने कटे भीट रायबरेली रोड के पास से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी तमंचा, कारतूस व चोरी की बाइक भी मिली है।
बिशेश्वर ने बताया की रास्ते में सुरेश यादव और अजय सिंह मिले थे। उन दोनों ने ठेके पर शराब भी पी थी। तीनों लोग एक ही बाइक पर बैठ कर घर की ओर निकले थे। वह बाइक चला रहा था। सुरेश पीछे बैठ गया और अजय बीच में बैठा था। तभी बरौना गांव की नहर पटरी के पास सुरेश ने चाकू से मेरी गर्दन को रेत दिया। वह वहीं पर गिर गया। अजय यह सब देख काफी डर गया और वहां से भाग निकला। उसके बाद सुरेश ने मेरे ऊपर कई वार किए।
पुलिस के मुताबिक सुरेश पेशेवर अपराधी है। जिस पर जानलेवा हमला, मारपीट, रंगदारी वसूली व अभी कुछ दिन पूर्व एटीएम पर पैसा निकालने के विवाद में सैनिक पर फायर करने का मामला भी शामिल है। उसी मामले में वह जेल से छूट कर बाहर आया है। वहीं आरोपी कैंट थाने में गैंगस्टर मामले में भी वांछित है। एसएसआइ बलवंत शाही और उनकी टीम आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।