युवक की थाने में पीट-पीटकर हत्या, प्रभारी निरीक्षक की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन

Report – Ravi PandeY

सोनभद्र- सोनभद्र के अति नक्सल पन्नुगंज थाने में एक युवक की मौत पर प्रभारी निरीक्षक की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि आरोपी प्रभारी निरीक्षक की गिरफ्तार किये जाने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इस मामले पर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक के परिजनों की दी गयी तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जा रही है , तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक पन्नुगंज पर 302 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया करते हुए वहां नए प्रभारी निरीक्षक की तैनाती कर दी गयी है।

वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पन्नुगंज थाना में युवक की सन्दिग्ध परिस्थितियो में हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है जिसके लिए उपजिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

सोनभद्र में मंगलवार की देर शाम को पन्नुगंज थाना पुलिस द्वारा एक बोरी सरसो चोरी करने के मामले में गिरफ्तार युवक की मौत गयी थी। जिसमे आज परिजनों आरोपी प्रभारी निरीक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग जाम कर दिया। इस पर परिजनों का कहना था कि पुलिस 302 के मुकदमा में आम नागरिक को तत्काल गिरफ्तार करती है।

जबकि काफी दबाव के बाद आरोपी प्रभारी निरीक्षक पर पुलिस ने मुकदमा लिखा लेकिन उसे लाइन हाजिर कर गिरफ्तार नही कर रही है। हमारी मांग है कि आरोपी इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय तभी पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

इस मामले पर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक के परिजनों की दी गयी तहरीर के अनुसार कार्रवाई की जा रही है , तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक पन्नुगंज पर 302 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया करते हुए वहां नए प्रभारी निरीक्षक की तैनाती कर दी गयी है।

उत्तराखंड LIVE : सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के अधिकारियों को प्रशिक्षण…

वहीं अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पन्नुगंज थाना में युवक की सन्दिग्ध परिस्थितियो में हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है जिसके लिए उपजिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

LIVE TV