यामाहा लांच करने जा रही है नई बाइक ‘Yamaha MT15’, जिसका लुक बना देगा आपको दीवाना…
यामाहा जल्द ही नई बाइक लॉन्च करने जा रहा है। इस बाइक का फ्रंट लुक ट्रांसफॉर्मर्स मूवी से इंस्पायर्ड है। फ्रंट में यह किसी ऑटोबॉट जैसे लगती है।
वहीं यामाहा ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इस बाइक को R15 V3 का नेक्ड वर्जन माना जा रहा है।
Yamaha MT15 असल में हाल ही में एबीएस वर्जन के साथ लॉन्च हुई यामाहा आर15 वी3 का नेक्ड वर्जन है। यामाहा एमटी15 स्ट्रीटफाइटर को यामाहा इस साल मार्च 2019 में लॉन्च कर सकती है। वहीं कुछ यामाहा डीलरों ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
डीलर अपने हिसाब से 2 से 10 हजार रुपए में इस बाइक की बुकिंग कर रहे हैं। हालांकि यह बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है।
Yamaha MT15 को इंडियन बाजार के मुताबिक डिजाइन किया गया है। हालांकि इसका इंटरनेशनल वर्जन इससे अलग है।
इसमें एलईडी हैडलाइट दी गई हैं, वहीं कुछ पार्ट्स को कीमत कम रखने के चलते बदला भी गया है।
वहीं इंटरनेशनल वर्जन में फ्रंट में यूएसडी फॉर्क दिए गए हैं, जबकि इंडियन वर्जन में टेलिस्कॉपिक फॉर्क दिए गए हैं।
वहीं इसे भारतीय वर्जन में फ्यूल टैंक भी बदला गया है। इस बाइक में R15 V3 वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, लेकिन इस में ब्लूटुथ कनेक्टिविटी का फीचर नहीं होगा। यामाहा डिजिटल क्लस्टर के साथ ब्लूटुथ कनेक्टिविटी को आगामी कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है।
वहीं इसके व्हील साइज की बात करें, तो इसमें फ्रंट में 100/80 R-17 और पीछे 140/70 R-17 साइज के टायर दिए हैं।
केबल टीवी ग्राहकों के लिए ट्राई ने लांच किया ‘वेब एप’, जिससे सभी को होगा ये फायदा…
फ्रंट में 282 एमएम के डिस्क ब्रेक और पीछे 220 एमएम के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें चौड़े हैंडलबार दिए गए हैं।
Yamaha MT15 की टक्कर Hero Xtreme 200R और Bajaj Pulsar NS 200 से होगी। इसकी कीमत 1.2 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में Yamaha MT15 ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, ऑल ब्लू और ऑल ब्लैक रंग में आती है।
इसकी लंबाई 1969 एमएम, 800 एमएम चौड़ाई और 1065 एमएम ऊंचाई है। इसका व्हीलबेस 1335 एमएम का है।
वहीं सीट की ऊंचाई 810 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम और टर्निंग रेडियस 2.4 मीटर है। बाइक का वजन 133 किग्रा है और इसमें 10 लीटर का फ्यूट टैंक दिया गया है।