यहां लगी स्‍वर्ण आरक्षण की आग, विधानसभा पर प्रदर्शन

जयपुर। स्‍वर्ण आरक्षण की आग और बढ़ सकती है। स्‍वर्ण आरक्षण ने अब अपने हक की लड़ाई के लिए उग्र आंदोलन का फैसला कर लिया है। इसी के चलते शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन किया गया। अब सोमवार को सरकार से बात होगी। नतीजा नहीं निकला तो आंदोलन को आगे बढ़ाने की चेतावनी दी गई है। अब तक गुर्जरों-जाटों व अन्य जातियों के आरक्षण के कारण सर्वणों की नौकरियों में हो रही दयनीय स्थिति पर ठोस कदम उठाने का फैसला किया है।इस बार आर-पार की ल्ड़ाई के मूड में हैं स्‍वर्ण।

शुक्रवार को दोपहर सवर्ण जाति से जुड़े संगठनों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर तोड़फोड़ की। इसके बाद भारी संख्या में भगवा झंडे और डंडे लिए आंदोलनकारी विधानसभा के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। आरक्षण के चलते सरकारी नौकरियों में पिछड़ रहे सवर्णों ने भी आरक्षण पाने के लिए आंदोलन छेड़ दिया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, राजस्थान प्रदेश वैश्य महासभा, प्रदेश अग्रवाल महासभा समेत अनेक संगठनों के करीब 5 हजार से ज्यादा लोग बीजेपी दफ्तर के बाहर पहुंच गए। वहां आरक्षण की मांग करते हुए सरकार के उदासीन रवैए पर आंदोलनकारियों ने बैनर और पोस्टर फाड़ दिए। वहां खड़ी कारों में भी तोड़-फोड़ की। इसके बाद आंदोलनकारी अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए विधान सभा पहुंच गए। विधान सभा के बाहर सिक्योरिटी के लिए बने बैरिकेडिंग के पास जमा हजारों लोगों ने हाथों में भगवा झंडे लेकर मां जगदंबा के गाने पर नारे लगाए और आरक्षण देने की मांग की। माहौल खराब होता देख पुलिस का बड़ा जाब्ता वज्र वाहन और वाटर केनन के साथ वहां मौजूद है। सरकार की ओर से 5 बजे इनकी बात सुनने को कहा गया है। भीड़ के कुछ सदस्य आस-पास के मकानों की छतों पर चढ़ गए हैं। माहौल को खराब होता देख पुलिस के आला अधिकारी भी चौकन्ने हो गए हैं।

LIVE TV