यहां मर्दांनगी साबित करने के लिए करना होता है ये घिनौना काम, इसके बाद ही हो सकती है शादी

नई दिल्ली। दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां मर्दों को अपनी एडल्टहुड (मर्दांनगी) साबित करने के लिए अजीबोगरीब परीक्षाओं से गुजराना होता है। ऐसा ही एक रिवाज केन्या में भी है।

इन परंपरों की फोटो कैमरे में कैद हुई। बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

क्या कहते हैं इस परंपरा को?

केन्या के रिफ्ट वैली के पुरुषों को जंगली सांडों को मारकर मर्दानिगी साबित करने के लिए उनका खून पीना पड़ता है। खून पीने के बाद शरीर मांस मलते हैं। इस परंपरा को सपाना कहते हैं। वैली के पोकोट समुदाय के लोग इसे मानते हैं।

कंगना के इस बैग की कीमत जान आप रह जाएंगे हैरान, इतने में तो मिल जाए सबकुछ

तभी मिलती है शादी की इजाजत

जब लड़के 18 से 20 साल के हो जाते हैं, तब उन्हें ये दिखाने के लिए ऐसा करना पड़ता है कि वे मर्द बन गए हैं। जंगली सांड़ों को मारकर जो उनका खून पीने में सक्षम होता है, उसे समुदाय के लोग मर्द होने का अधिकार देते हैं और फिर वह शादी के योग्य होता है।

LIVE TV