म्यांमार : रायटर के पत्रकारों ने जेल में एक साल पूरा किया

यांगून| म्यांमार के दो पत्रकारों ने बुधवार को जेल में एक साल की अवधि पूरी कर ली। इन पत्रकारों को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ ईयर नामित किया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रायटर के संवाददाता वा लोन और क्याव सोए ओ रखाइन राज्य में रोहिंग्या संकट को लेकर एक खोजी खबर के दौरान कथित तौर पर देश की खुफिया जानकारियों को हासिल करने को लेकर सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं।

रायटर के एडिटर-इन-चीफ स्टेफेन जे एडलेर ने कहा, “साल भर पहले रायटर के संवाददाता वा लोन व क्याव सोए ओ को पुलिस द्वारा फंसा कर गिरफ्तार किया गया। इसकी मंशा म्यांमार में नरसंहार की रिपोर्टिग में दखल देना थी।”

उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि जो अपराध उन्होंने किया नहीं उसके लिए वे अभी भी जेल में है, जो म्यांमार के लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व कानून के राज की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाता हैं।”

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे “भूपेश बघेल”

इन दोनों की सजा के खिलाफ 24 दिसम्बर को एक अदालत में सुनवाई होनी है।

LIVE TV