मौसम विभाग की चेतावनी, अगले चार दिनों तक होगी भारी बारिश

मौसम विभाग उत्तराखण्ड। राज्‍य में मौसम विभाग ने नौ जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है। गर्मी की मार से बेहाल लोगों के लिए ये थोड़ी राहत की खबर जरूर है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में कम दबाव वाला क्षेत्र उत्पन्न हो गया है। इसका असर पंजाब से कर्नाटक के तटों पर देखने को मिलेगा। विभाग ने चारधाम यात्रा मार्गों पर भी हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं जिसके लिए यात्रियों को पहले से तैयार रहने की नसीहत दी गयी है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में कम दबाव वाला क्षेत्र उत्‍पन्‍न होने के कारण उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश होगी। एक अन्य कम दबाव वाला क्षेत्र पंजाब से असम तक बन रहा है, जिससे सात से दस जून तक भारी बारिश हो सकती है।

पांच जून को उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की बारिश होगी। छह जून को कुछ जगहों पर बारिश बढ़ जाएगी।  सात, आठ और नौ जून को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट तो आएगी साथ ही उमस भी बढ़ सकती है।

क्‍या है कम दबाव वाले क्षेत्र

देश में कम दबाव वाले क्षेत्रों पर सूरज की सीधी किरणें पड़ने से इसे ऊर्जा मिलती है। इससे गर्म, हल्की, कम घनत्व और नमी वाली, ऊपर की ओर उठती हुई हवाओं का निर्माण होता है। ये हवाएं पूरे क्षेत्र में विस्तारित हो जाती हैं। हवाएं अत्यधिक नमी लिए होती है, जो ताप ऊर्जा से भरी होती हैं। जैसे ही यह सीधे खड़े बादलों के कॉलम के ट्रोपोलॉज में पहुंचती हैं तो इससे बारिश होती है।

LIVE TV