अयोध्या में क्या बनेगा, इस पर विवाद नहीं : मोहन भागवत

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में क्या बनना चाहिए, इस पर कोई विवाद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि केंद्र को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून लाना चाहिए।

मोहन भागवत

भागवत ने उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि गुरुकुलम का उद्घाटन करने के बाद कहा, “यह प्रश्न नहीं पूछा जाना चाहिए कि अयोध्या में क्या बनना चाहिए..संघ अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए पहले से ही प्रतिबद्ध है।”

राहुल गांधी ने कहा, ‘व्यापम ने मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य चुरा लिया’, जानें कैसे?2018/

उन्होंने कहा, “ये मुद्दा हिंदुओं की अस्मिता से जुड़ा हुआ है और सरकार को इसके लिए कानून बनाना चाहिए।”

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि राम मंदिर मामले में लोगों का धर्य अब कम हो रहा है और सरकार को राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।

योगी के मंत्री ने बढ़ा दी सरकार की मुसीबत, कहीं दूर न रह जाए मंदिर निर्माण!

LIVE TV