राहुल गांधी ने कहा, ‘व्यापम ने मध्यप्रदेश के युवाओं का भविष्य चुरा लिया’, जानें कैसे?

दमोह। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शनिवार को मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले को लेकर हमला बोला और कहा कि व्यापम ने राज्य के युवाओं का भविष्य चुराया है।

 राहुल गांधी

दमोह जिला मुख्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “व्यापम में भ्रष्टाचार हुआ, शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी गई, बगैर पैसे दिए युवा परीक्षा पास नहीं कर सकता, मगर सबसे बड़ी सच्चाई यह है कि व्यापम ने राज्य के युवाओं का भविष्य चुरा लिया है।”

राहुल ने आरोप लगाया, “मध्यप्रदेश का ईमानदार युवा राज्य में परीक्षा पास नहीं कर सकता। बेईमान लोग, भ्रष्ट लोग, बिना पढ़े डॉक्टर बन सकते हैं, मगर वह युवा जो रात में मोमबत्ती लेकर पढ़ता है, आधी रोटी खाता है, वह न तो राज्य में डॉक्टर बन सकता है और न ही वकील। यह मध्यप्रदेश के व्यापम की सच्चाई है।”

मुख्यमंत्री शिवराज की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया है। इस संदर्भ में राहुल ने कहा, “भाजपा की राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरकारों में कई घोटाले हुए, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर में है, लेकिन गलती से मैंने शिवराज के बेटे का नाम ले लिया, इस पर शिवराज ने मानहानि का मामला दर्ज करवा दिया। सवाल यह है कि उन्होंने पनामा में तो मेरे खिलाफ मामला दर्ज करा दिया और जो मैं रोज व्यापम, ई-टेंडरिंग, खनिज घोटाले में उनके परिवार, पत्नी का नाम ले रहा हूं तो वह इन मामलों को लेकर अदालत क्यों नहीं जा रहे हैं? इसका मतलब है कि मेरी बात में सच्चाई है।

राहुल गांधी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करते हुए कहा, “जब यूपीए की सरकार थी, तब आडवाणी व सुषमा ने सवाल किया था कि पैसा कहां से आएगा, उसके बाद भी सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया था। मध्यप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ करने के लिए क्या नीरव मोदी, विजय माल्या के खजाने से पैसा आएगा?”

बिहार में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार

कांग्रेस प्रमुख ने राफेल लड़ाकू विमान खरीद में गड़बड़ी और झूठे वादे करने के आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के जरिए महिलाओं और छोटे दुकानदारों को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है। देश के प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री छोटे दुकानदारों को चोर बताते हैं।

अब ड्राइविंग लाइसेंस में हुआ ये बड़ा बदलाव, जल्द जानें नहीं तो हो सकती है परेशानी

राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को सागर में जनसभा करने के बाद वह दमोह पहुंचे।

LIVE TV