मोबिक्विक करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश

मोबिक्विकनई दिल्ली| प्रमुख घरेलू मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने गुरुवार को बताया कि वह अपने यूजर बेस को वर्तमान के 5 करोड़ से साल 2017 में 15 करोड़ करने के लिए 300 रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के यूजर बेस में बढ़ोतरी से कंपनी का सकल व्यापार मूल्य (जीवीपी) भी वर्तमान के 2 अरब डॉलर से बढ़कर साल के अंत तक 10 अरब डॉलर हो जाएगा।

मोबिक्विक की सहसंस्थापक उपासना टाकू ने कहा, “300 करोड़ रुपये का निवेश ग्राहकों के लिए कंपनी के प्रति वफादारी की पहल, हमारी पहुंच और नेटवर्क का विस्तार, और अन्य वित्तीय सेवाओं की शुरुआत जैसे हमारे मंच पर कर्च और निवेश आदि में किया जाएगा।”

मोबिक्विकइसके अलावा एक वफादारी पहल ‘सुपरकैश’ लांच कर रही है, जिसका लक्ष्य इसके यूजर्स के बीच डिजिटल भुगतान को बढ़ावा तथा हरेक भुगतान पर लाभ का वादा है।

मोबिक्विक के यूजर्स अगले हफ्ते से ‘सुपरकैश’ से कमाई शुरू कर देंगे।

मोबिक्विक ने हाल में ही अपने मोबाइल एप को पांच अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में लांच किया था।

अब इसका हल्के वर्शन वाला मोबिक्विक लाइट एप आठ भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बंगाली, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध है।

इस हफ्ते की शुरुआत में प्रमुख मोबाइल भुगतान प्लेटफार्म ने भी क्यूआर कोड आधारित भुगतान समाधान में 600 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी ताकि देश भर के व्यापारियों को डिजिटल भुगतान से जोड़ा जा सके।

LIVE TV