चुनावी दंगल में मोबाइल ऐप खोलेगा हर प्रत्याशी की पोल, कोई नहीं बनेगा उल्लू
लखनऊ। वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? कहां और किस बूथ पर वोट डालना होगा? कौन-कौन प्रत्याशी हैं और अपने शपथ पत्र में उन्होंने क्या-क्या ब्यौरा दिया है? इन सारे सवालों का जवाब पाने के लिए अब आपको भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मतदान से पहले ही यह सारी जानकारी आप अपने मोबाइल फोन पर पा सकते हैं।
मोबाइल में डाउनलोड एम वोटर ऐप देगा सारी जानकारी..
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि इसके लिए आपको मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर एम वोटर नाम के मोबाइल एप को डाउनलोड करना होगा।
डाउनलोड करने के बाद इस मोबाइल एप पर आपको अपने मतदाता पहचान पत्र के आईडी नंबर और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करते ही आपको न केवल उपरोक्त सारी जानकारी मुहैया होगी बल्कि मतदान से पहले और मतदान वाले दिन आपको एसएमएस के जरिए याद भी दिलाया जाएगा कि आपको वोट डालने जाना है।
उन्होंने बताया कि यह मोबाइल एप एनआईसी के आईटी विशेषज्ञ शैलेश श्रीवास्तव के सहयोग से तैयार कराया गया है। इस एप में लोगों को न केवल वोटर लिस्ट में अपना नाम देखा जा सकेगा बल्कि उनके पोलिंग बूथ की पूरी वोटर लिस्ट भी पीडीएफ फाइल में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा पीडीएमएस नाम के एक अन्य मोबाइल एप के जरिए प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ने की भी तैयारी की गई है।
मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से लेकर मतदान खत्म होने पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें जमा होने तक हर गतिविधि की जानकारी इस मोबाइल एप के जरिए कण्ट्रोल रूम तक पहुंचती रहेगी।
मतदान ड्यूटी में लगाए गए सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल फोन सी.डैक तकनीक के जरिए जोड़ लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें50 करोड़ से सुधरेगी प्रदेश के बस अड्डों की दशा, खाका तैयार