इस बार मोदी सरकार, इस बार कौन सी लेकर आएंगे योजनाएं

बीजेपी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एक बार फिर सत्‍ता में आई है. अहम बात यह है कि बीजेपी को अकेले पूर्ण बहुमत मिला है. ऐसे में अब लोगों की नजर बीजेपी के टैक्स की दर में कमी और ब्याज मुक्त कृषि कर्ज के चुनावी वादे पर होगी.  इसके साथ पार्टी के ऊपर आर्थिक वृद्धि को गति देने और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की चुनौती भी होगी.

मोदी सरकार

दरअसल, 8 अप्रैल को जारी भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र (चुनावी घोषणापत्र) में देश को 2025 तक 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के साथ पार्टी के विकास एजेंडा को रखा गया है. वर्तमान में देश की आर्थिक वृद्धि दर 2018-19 में सात फीसदी रही.

यह 5 साल का न्यूनतम स्तर है लेकिन मुद्रास्फीति कमोबेश नियंत्रण में है. घोषणा पत्र में टैक्‍स की कम दर के साथ और ब्याज मुक्त कृषि कर्ज के अलावा बीजेपी ने 60,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण, सभी गांवों को ग्रामीण सड़कों से जोड़ने, 100 नये हवाईअड्डों को परिचालन में लाने और 400 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप देने का वादा किया है.

इमरान खान ने पीएम मोदी को जीत की दी बधाई

बीजेपी ने कहा था कि चुनाव जीतने पर मोदी की अगुवाई वाली उसकी सरकार किसानों को ब्याज मुक्त 1 लाख रुपये तक का कर्ज देगी. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी. घोषणापत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भाजपा भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने की दिशा में काम करेगी.

घोषणापत्र में यह भी कहा गया था कि गरीब और किसानों के लिये सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाया जाएगा, सरकार देश में पूंजी निवेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी.  घोषणा पत्र में यह भी कहा गया था कि देश दुनिया की 6वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गयी है और जल्दी ही पांच बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल होगी.

LIVE TV